Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'मुख्तार' की मौत के बाद जिले में अलर्ट, जुमे की नमाज पर...

‘मुख्तार’ की मौत के बाद जिले में अलर्ट, जुमे की नमाज पर भी पुलिस की चौकसी


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट पर रही। मस्जिदों के बाहर पुलिस बल मौजूद रहा। संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च हुआ। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। नमाज से पूर्व खिताब (बातचीत) करते हुए इमाम ने रमजान की फजीलत (श्रेष्टता) पर रोशनी डाली।

शुक्रवार को माह-ए-रमजान के तीसरे जुमे की नमाज़ के दौरान नमाजियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती मोअज्जम अली की कयादत (नेतृत्व) में जुमे की नमाज अदा की गई। शहर में नेहरु रोड़ की जामा मस्जिद व टाउन हाल काजी जी मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात रही | फतेहगढ़ के याकूतगंज मस्जिद में कोतवाल हरीशरण फोर्स के साथ डटे रहे| नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर गजराज सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार फोर्स के साथ लगातार भ्रमण शील रहे|

Most Popular

Recent Comments