Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोली मारकर युवक की हत्या, तीन घायल

गोली मारकर युवक की हत्या, तीन घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रंजिश के चलते हुई मारपीट और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी| जबकि मृतक के भाई सहित तीन लोग घायल हो गये|
पड़ोसी जनपद एटा के जसरथपुर नगला मुरली निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र औसान का गाँव के ही लोगों से रंजिश चल रही थी | जिसके चलते होली पर आरोपियों नें मारपीट कार फायरिंग कर दी| जिसमे प्रदीप व उसका छोटा भाई 26 वर्षीय विवेक उर्फ विजय के साथ ही राजीव पुत्र जगदीश शर्मा , राजेश पुत्र शैतान सिंह घायल हो गये| प्रदीप व उसके भाई विवेक को लोहिया अस्पताल भर्ती किया गया| जहाँ उपचार के दौरान प्रदीप नें दम तोड़ दिया| जबकि विवेक का उपचार चल रहा है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments