Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामगंगा में डूबकर ग्रामीण की मौत

रामगंगा में डूबकर ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रामगंगा में पूजा सामग्री डालने गये ग्रामीण की डूब गया | ग्रामीणों को रामगंगा के किनारे उसके कपड़े और चप्पल पड़ी मिली| जिसके बाद ग्रामीण का शव रामगंगा से पुलिस नें बरामद कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खंडौली निवासी 42 वर्षीय राकेश मिश्रा पुत्र देव स्वरूप अपने घर से बची हुई पूजा की राख को रामगंगा में डालने गये थे | जहाँ कपड़े उतार कर वह पानी में उतरा जिससे वह डूब गया| काफी देर उसके ना मिलने से परिजनों और ग्रामीणों नें तलाश की| जिसके बाद रामगंगा के किनारे उसकी नीली शर्ट, काली पेंट, एक चप्पल व सफेद रुमाल मिला | ग्रामीणों नें मामले की सूचना पुलिस को दी | सूचना मिलनें पर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपनिरीक्षक राजीव सिंह फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और शव को रामगंगा से बरामद कराया| मृतक के एक पुत्र और 2 पुत्री हैं | मृतक राकेश दिल्ली में नौकरी करता था| बीते दो दिन पूर्व ही घर आया था | दारोगा राजीव सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments