Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट

लोहिया अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोहिया अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट कर उनके ऊपर धारदार हमला करनें का आरोप लगा है| पुलिस नें चिकित्सक की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू की|
शहर के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी डा. कृष्ण कुमार लोहिया अस्पताल पुरुष में तैनात है| उन्होंने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि वह डियूटी करनें लोहिया अस्पताल जा रहा था| उसी दौरान मोहल्ले के संतोष वाजपेयी बांके बिहारी मन्दिर के पास कुत्ता टहला रहे थे कुत्ता इधर-उधर दौड़ रहा था| कुत्ता खतरनाक प्रजाति का है | जब संतोष कोकुत्ता पकड़कर रखनें के लिए कहा तो वह हमलावर हो गये| डा. कृष्ण कुमार का आरोप है कि संतोष वाजपेयी नें उनके साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया| जिससे डा. कृष्ण कुमार का सिर फट गया | पुलिस नें आरोपी संतोष वाजेपयी का शांति भंग में चालान कर दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments