Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमारपीट करने में सात आरोपी गिरफ्तार

मारपीट करने में सात आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)मारपीट करनें में सात आरोपियों को पुलिस नें एक कार सहित गिरफ्तार किया है | पुलिस नें कार को सीज कर दिया है|
थाना पुलिस नें शिवम पुत्र अवधेश, सुरजीत पुत्र शिशुपाल जबलपुर पीलीभीत, प्रमोद पुत्र बादाम सिंह, अजय सिंह निवासी ढकिया पीलीभीत, शिवम पुत्र रामनरेश बरेली, नीलेश पुत्र उदय निवासी बमीयारी पीलीभीत को गिरफ्तार किया| उनके पास एक कार भी बरामद हुई| कार राजन पुत्र बलवीर निवासी जलालपुर पीलीभीत के नाम दर्ज है| एसओजी प्रभारी जितेन्द्र पटेल नें आरोपियों के साथ थानें आकर पूंछतांछ की |

Most Popular

Recent Comments