Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतेहरवी खाने आये वृद्व का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

तेहरवी खाने आये वृद्व का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) रिश्तेदार के घर तेरवीं संस्कार में आये वृद्ध का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया |
थाना कमालगंज के कमालगंज-फतेहगढ़ मार्ग पर फूलमती मंदिर के सामने मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गाँव न्यामतपुर सरैया निवासी 65 बर्षीय दिव्यांग वीरे सिंह यादव का शव रेलवे ट्रेंक के किनारे पडा मिला। जानकारी पर थानाध्यक्ष राजेश राय आरपीएफ सिपाही महिपाल सिंह मौके पर पहुँचे| जेब में मिली डायरी से फोन नम्बर मिलाने पर उमराव नगला निवासी जवाहर यादव मौके पर पहुँचे और शिनाख्त अपने साडू के रूप में की। सूचना पर पुत्र सतीश, अशोक, सतेन्द्र व गोविन्द मौके पर आ गये| सतीश ने बताया कि पिता धारा नगला गाँव में रिश्तेदार राम सरन की तेहरवी संस्कार में शामिल होने गये थे। एसआई महेंद्र नें शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया|

Most Popular

Recent Comments