Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमामूली विवाद में भाई और उसके परिजनों को पीटा

मामूली विवाद में भाई और उसके परिजनों को पीटा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कुत्ते को रोटी डालने के मामूली विवाद में दबंग युवक नें अपने छोटे भाई, भाभी व उनके बच्चो को मारपीट कर घायल के दिया| पुलिस नें मामले में एनसीआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गडिया निवासी 40 वर्षीय जयवीर पुत्र रामकिशोर नें पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका 13 वर्षीय पुत्र शिवम व 7 वर्षीय पुत्री साक्षी नें दरवाजे पर खड़े कुत्ते को रोटी खिला दी| इस बात से खफा उसके बड़े भाई अरविन्द, गोविन्द पुत्र राम किशोर आदि ने गाली-गलौज व मारपीट कर दी| जिससे सुनीता, जयवीर, शिवम व साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए| उन्हें उपचार हेतु सीएचसी लाया गया| पुलिस नें तहरीर के आधार पर धारा 304, 506 के तहत मुकदमा दर्र्ज कर लिया | विवेचना उपनिरी क्षक शिशु पाल सिंह को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments