फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जाल साजी कर दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री करनें में दो आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है| आरोपियों नें लगभग 5 लाख रूपये में जमीन का बैनामा किया |
थाना मऊदरवाजा के दारोगा प्रशांत कुमार नें आरोपी भारत पुत्र मनोहर निवासी पुठरी ब्राहिमपुर नवाबगंज, शिवशरण उर्फ बंटू यादव पुत्र राम आसरे निवासी गुरुदयाल नगला कोतवाली कायमगंज को गिरफ्तार किया है| आरोपियों नें थाना नवाबगंज के ग्राम नवादा निवासी राजवीर पुत्र अमर सिंह जो बीते काफी समय से राजस्थान में रह है| आरोप है कि अभियुक्त शिव शरण नें उसका फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत के साथ मिलकर राजवीर की भूमि को 5 लाख में रामरहीस पुत्र सूरजपाल निवासी सिरोली नवाबगंज को 17 जून 2023 को बैनामा कर दी| मामले में जानकारी होनें पर राजवीर नें थाना मऊदरवाजा में 24 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था|
जालसाजी कर भूमि बिक्री करनें में दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES