फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) संदिग्ध हालत में छात्रा का शव फांसी पर झूलता मिला| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी राजबहादुर ई-रिक्शा के चालक हैं| उसकी 18 वर्षीय पुत्री साक्षी प.दीनदयाल उपाध्यय इंटर कालेज निविया की छात्रा थी| शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे घर के दो मंजिल पर बने कमरें में उसका शव फांसी पर झूलता हुआ मिला| ग्रामीणों नें डायल 112 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 112 के साथ ही थानाध्यक्ष मोहम्मद कामिल आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में ले लिया| मृतका की माँ नीतू आदि का रो-ओ कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थानाध्यक्ष मो. कामिल नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| पुलिस तफ्तीश कर रही रही है|
संदिग्ध हालत में फांसी पर झूलती मिली छात्रा
RELATED ARTICLES