फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) अचानक चलती हुई कार आग का गोला बन गयी | कार में आग लगी देख उसमे सबार चार लोगों नें कूदकर जान बचायी| लेकिन कार धूं-धूं कर राख हो गयी |
थाना कमालगंज के ग्राम कैटहा निवासी धीरज कुमार अपना आलू ट्रैक्टर पर लादकर कोल्ड स्टोरेज में ले जा रहे थे| वह कार से चार लोगों के साथ सबार होकर चल रहे थे | उसी दौरान थाना कमालगंज के कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम कतरौली पट्टी के निकट अचानक कार में तेज आग लग गयी| आनन-फानन में चारों कार सबारों नें कूदकर जान बचायी | कार में लगा एलपीजी गैस सिलेंडर भी फट गया| जिससे पुलिस को यातायात व्यवस्था को रोंकना पड़ा| बाद में मौके पर पंहुची दमकल की गाड़ी नें बमुश्किल आग पर काबू पाया | लेकिन कर में लोहे के अलावा सब राख हो गया|
आग का गोला बनी कार, चार ने कूदकर बचाई जान
RELATED ARTICLES