Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले में पड़ा मिला मजदूर का शव

नाले में पड़ा मिला मजदूर का शव

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) शराब ठेके के निकट नाले में मजदूर का शव पड़ा मिला| जानकारी होनें पर परिजन मौके पर पंहुचे और शव को नाले से निकाला|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धनी निवासी 30 वर्षीय अमित उर्फ ननुआ पुत्र नगला धनी मजदूरी करता था| बीती रात वह घर से निकल गया | काफी देरतक जब घर नही पंहुचा तो स्वजनों नें उसकी तलाश की| जिसके बाद देशी शराब के ठेके के निकट एक नाले में पड़ा मिला| अमित के नाले में पड़े होनें की सूचना पर उसका भाई राजेश आदि परिजन मौके पर पंहुचे और उसकी शिनाख्त की| शव को पुलिस नें बाहर निकाला| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments