Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWएनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश बने प्रदेश के नए एडीजी लॉ एंड आर्डर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश बने प्रदेश के नए एडीजी लॉ एंड आर्डर

लखनऊ: आईपीएस अमिताभ यश को यूपी का नया एडीजीएलओ बनाया गया है। अमि‍ताभ यश को एसटीएफ के साथ एलओ की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है।अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। वह 1996 बैच के आईपीएस-आरआर अफसर हैं। उन्हें 1 जनवरी 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर प्रमोट किया गया था। अम‍िताभ यश को एनकाउंटर स्‍पेशि‍ल‍िस्‍ट के रूप में जाना जाता है। अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस अधिकारी थे। उनके पिता बिहार कैडर के अधिकारी थे और उन्हीं को देखकर अम‍िताभ को अफसर बनने की प्रेरणा मिली।

Most Popular

Recent Comments