फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान पंहुचे कोतवाल और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट के साथ ही उनकी वर्दी फाड़ दी गयी | पुलिस नें मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के सिपाही शशिकान्त पाण्डेय नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि जेएनवी रोड पर सस्वती विद्या मन्दिर के पास सड़क पर जाम लगा था| 10-11 लोग एक अन्य व्यक्ति जो हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लिये था उसकी पिस्टल छीननें का प्रयास कर उसके साथ मारपीट भी कर रहे थे| मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ व पुलिस बल नें पिस्टल और उसके पकड़ने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया| जिस पर हंगामा कर रहे लोगों नें प्रभारी निरीक्षक व सिपाही शशिकान्त पाण्डेय के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर दी| जान से मारने की धमकी दी| जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी| अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मौके से आरोपी नितेश राठौर पुत्र राम प्रताप सिंह, सिन्धु उर्फ सुश्लेन्द्र पुत्र रामप्रताप, रामप्रताप सिंह पुत्र विश्व नाथ निवासी जेएनबी रोड़ फतेहगढ़, रमनेश पुत्र संतोष निवासी चांदपुर छिबरामऊ कन्नौज को पकड़ लिया| जिन्हें पुलिस नें गिरफ्तार भी कर लिया|
मामले में इन पर हुई एफआईआर
नितेश राठौर पुत्र राम प्रताप सिंह, सिन्धु उर्फ सुश्लेन्द्र पुत्र रामप्रताप, रामप्रताप सिंह पुत्र विश्व नाथ निवासी जेएनबी रोड़ फतेहगढ़, रमनेश पुत्र संतोष निवासी चांदपुर छिबरामऊ, आशा देवी पत्नी रामप्रताप, आरती देवी पुत्री राम प्रताप के खिलाफ मुकदमा धारा 147, 341, 332, 353, 323, 504, 506, 427 व आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम के दर्ज हुआ है|
दूसरे पक्ष नें भी आरोपियों पर लिखाया मुकदमा
फतेहगढ़ के गीता पुरम कालोनी निवासी उत्कर्ष त्रिवेदी पुत्र निरंजन त्रिवेदी नें नितेश राठौर पुत्र राम प्रताप सिंह, सिन्धु उर्फ सुश्लेन्द्र पुत्र रामप्रताप, रामप्रताप सिंह पुत्र विश्व नाथ निवासी जेएनबी रोड़ फतेहगढ़, रमनेश पुत्र संतोष निवासी चांदपुर छिबरामऊ, आशा देवी पत्नी रामप्रताप, आरती देवी पुत्री राम प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया | उत्कर्ष नें बताया कि जेएनबी रोड पर रोजी पब्लिक स्कूल के सामने पीछे से आ रही कार नें उनकी कार में टक्कर मार दी | जब उत्कर्ष नें एतराज किया तो कार चालक नें उतर के आस-पास के लोगों को बुला लिया| आरोपी मारपीट करनें लगे | नामजद के साथ 10-12 अज्ञात लोग भी थे| इस मामले में 279, 427, 147, 323, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है|
भोजपुर विधायक के घर के निकट हुई घटना
पुलिस के साथ मारपीट की घटना भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के जेएनबी रोड़ आवास के कुछ दूरी पर हुई| जिससे सुरक्षा पर भी सबाल उठतें हैं|