Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशटरिंग दुकान से चोरी करते पकड़े चोर फरार

शटरिंग दुकान से चोरी करते पकड़े चोर फरार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सटरिंग की दुकान से चोरी करते हुए कुछ लोगों को दुकानदार से पकड़ लिया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गये| मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ व्यापारी नें तहरीर दी है| पुलिस मामले की जांच कर रही है|

थाना क्षेत्र के ग्राम सीढेचकरपुर निवासी रघुवीर पुत्र मुन्नू लाला का राजेपुर तिराहे पर ढावा है| ढाबे के साथ ही रघुवीर का स्टरिंग का भी काम है| रघुवीर नें पुलिस को रविवार को तहरीर दी| जिसमें बताया कि 27 जनवरी की रात 10 बजे उसने वीर पाल निवासी बरुआ व सतेन्द्र वैध निवासी केशव नगर राजेपुर को मौके से बल्ली उठाकर ले जाते पकड़ लिया| आरोपी मौके से भाग गये| मौके से 50 बल्ली, एक वार्ड प्लाई गायब मिली| थानाध्यक्ष कामिल खान नें बताया कि जाँच की जा रही है|


Most Popular

Recent Comments