Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWरामलला के दर्शन को उमड़ा भक्तों का ज्वार,एक द‍िन में आया 3.17...

रामलला के दर्शन को उमड़ा भक्तों का ज्वार,एक द‍िन में आया 3.17 करोड़ का चढ़ावा

डेस्क:अयोध्‍या में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित होने के बाद रामलला के दर्शन के लिए न केवल भक्तों का ज्वार उमड़ रहा है बल्कि भक्तों का निधि समर्पण भी चरम पर है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने बताया कि एक दिन में ही भक्तों ने रामलला को तीन करोड़ 17 लाख रुपये समर्पित किए। इस राशि में दर्शनार्थियों के अतिरिक्त देश-विदेश के भक्तों की ओर से ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन समर्पण भी शामिल है।

अयोध्या में अपने भव्य, नव्य और दिव्य मंदिर में विराजे बालकराम के दर्शन के ल‍िए लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह है। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या शासन-प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को नियमों में बदलाव कर दर्शन अवधि को बढ़ा कर शाम सात से रात 10 बजे तक कर द‍िया है, जबकि आम दिनों में शाम सात बजे मंदिर बंद हो जाता था।

Most Popular

Recent Comments