Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से निकलेगा जुलुस ए मौला अली

धूमधाम से निकलेगा जुलुस ए मौला अली

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को जुलुस ए मौला अली अपने रिवायती अदांज में निकाला जायेगा | जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं |
शहर के मोहल्ला घेर शामू खां स्थित काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के निवास पर जूलसे जश्ने विलादत मौला अली अलै. के सिलसले से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया| आफताब हुसैन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस अपने रिवायती अदांज में वारसिया मस्जिद लाल दरवाजा से शुरू होगा जो घुमना, चौक, पक्का पुल, तिकोना, रकाबगंज तिराहा होते
हुए रकाबगंज स्थित दरगाह हजरत अब्बास पर समाप्त होगा| मौलाना फरहत अली जैदी अगर सही इस्लाम समझना है तो हजरत अली के दरवाज़े पर आना पड़ेगा | मौलाना मेराज अली जाफरी, जाहिद अली उर्फ पप्पन मियाँ वारसी ने बताया कि जुलूस में सभी समाजसेवियों व धर्म गुरुओ का स्वागत किया जायेगा जुलूस में तीन गाड़ियाँ व पाँच घोड़े शामिल होगें तथा झण्डे और बैनर रहेगें| पूरे जुलूस की निज़ामत भी मौलाना फरहत अली जैदी करेगें| जुलूस में फूल बरसाने वाली तोप भी शामिल रहेगी| बिलाल शफीकी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्मार अली जैदी आदि नें विचार रखे| इन्तिज़ार हुसैन, मुनव्वर हुसैन, मुन्तज़िर जैदी, अल्ताफ आब्दी, इब्राहीम आब्दी मोहसिन काज़मी इब्राहीम, आब्दी मेराज आदि रहे |

Most Popular

Recent Comments