फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस मौके पर शहर के लोग भी उत्सव मनाएंगे। जिसके लिए नगर में दुकानें पूजा सामग्री से सज गयीं है |
राम आंएगे तो अंगना सजाऊंगी…यह गाना इस समय सभी की जुबान पर है। क्योंकि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य दिव्य मंदिर में आ रहे हैं। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल होगा। बाजार में दुकानों पर बिकने के लिए भगवा पताकाएं आ गई हैं| बाइक और साइकिल के हैंडिल पर
लगाने के लिए भगवा पताका मात्र 20 रुपये का है। जबकि घरों व प्रतिष्ठानों पर लगाने के लिए एक फुट की पताका 30 रुपये, दो फुट की 40 रुपये, तीन फुट की 80 रुपये, चार फुट की 150 रुपये, पांच फुट की 200 रुपये, छह फुट की 250 रुपये और 10 फुट की 400 रुपये की है। इनके अलावा “जय श्रीराम” लिखा हुआ बैनर भी है। जोकि 350 रुपये में मिल जाएगा। अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर का प्रतिरूप भी बाजार में उपलब्ध हैं। जिसको खरीदकर कर घर पर रखा जा सकता है। इसकी कीमत 150 रुपये से शुरू है। राममंदिर के प्रतिरूप को खरीदने के लिए भी लोग बाजार पहुंच रहे हैं।
राम आएंगे… घर-आंगन सजाने को सजे बाजार
RELATED ARTICLES