फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ तहत परिवहन विभाग द्वारा इंस्पेक्टर के माध्यम से छिबरामऊ मार्ग व कायमगंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। दो दिन में परिवहन विभाग की टीम ने 47 वाहनों को निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करनें वाले वाहनों का चालान किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा स्वयं भी वाहनों की गति को इंटरसेप्टर के माध्यम से मापा । यह इंस्पेक्टर वाहन परिवहन विभाग फर्रुखाबाद को कानपुर परिक्षेत्र द्वारा दिसंबर माह में 2 दिन के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत उपलब्ध कराया गया है। एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी द्वारा सभी से मार्ग पर संवेदनशील होकर वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की अपील की गई। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने चालकों को बताया की दुर्घटनाएं की जाती हैं अपने आप नहीं होती। हम सड़क पर वाहन को तीव्र गति से चला कर, नशा नींद अथवा तेज रफ्तार की स्थिति में वाहन को चलाकर दुर्घटना होने की संभावना को कई गुना बढ़ा देते हैं इसी कारण दुर्घटना कारित होती हैं| यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा भी चालकों को संबोधित किया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा के सभी नियमों से अवगत कराया गया।
ओवर स्पीड में फंसे, 47 वाहनों पर कार्यवाही
RELATED ARTICLES