Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफाओअप: व्यापारी की हत्या में आरोपी के खिलाफ एफआईआर

फाओअप: व्यापारी की हत्या में आरोपी के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)व्यापारी की हत्या कर उसकी बहन को घायल करनें में पुलिस नें मृतक के भांजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है| आरोपी का पिता पुलिस हिरासत में बताया जा रहा है|
कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर रेलवे समपार ठाकुर द्वारा मन्दिर के पास निवासी ज्योति शर्मा पत्नी स्वर्गीय दीपक शर्मा के साथ उसके दुकानदार अविवाहित भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू का आरोपी वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता द्वारा चाकू से गला रेत दिया गया| जिससे पप्पू को लोहिया अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया| जबकि ज्योति का उपचार चल रहा है| मृतक पप्पू के भांगे व घायल ज्योति के पुत्र विशाल शर्मा नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि बीते डेढ़ साल से वह अपनी पत्नी के मायके मसेनी में रह रहा हूँ| बीती रात लगभग 2 बजे माँ ज्योति नें सूचना दी की उसके मामा का गला काट दिया गया है| मौके पर पंहुचने पर उसके मामा पप्पू घायल पड़े थे माँ ज्योति भी घायल थीं| घर जानें स पहले भोलेपुर चौकी पर सूचना दी और पुलिस को साथ लेकर गये थे| मामा व घर पर मौजूद नाईद उर्फ नूर पुत्री मुस्ताक अली निवासी शीशमबाग नें बताया कि आरोप शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता नें दोनों को चाकुओं से गला काटा जिसमें उसके मामा की मौत हो गयी जबकि माँ घायल है| पुलिस नें धारा 302, 307 व452 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच कोतवाल हरीश्याम सिंह को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments