Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाकियू नेताओं की व्लाक व थानें में गौवंश भरनें की चेतावनी

भाकियू नेताओं की व्लाक व थानें में गौवंश भरनें की चेतावनी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे गौवंशों को पकड़ने की मांग भाकियू कई बार कर चुका है| लिहाजा उसके बाद भी उन्हें राहत नही दिखी | सोमवार को भाकियू नेताओं ने पंचायत बुलाकर अधिकारियों को खरी-खरी सुना दीं| इसके साथ ही समय रहते गौवंशों को गौशाला नही भेजा गया तो गौवंश लाकर व्लाक और थानें में भरेंगे|
विकास खंड परिसर में भाकियू टिकैत गुटके मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी एकत्रित हुए | उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भेजा जाये| पांचाल घाट पर बने अबैध आश्रम ध्वस्त कर बाँध बनाया जाए, बाढ़ पीड़ित किसानों का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए, बाढ़ के दौरान तीन महीनें तक बिजली की सप्लाई बाधित रही जिससे क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित किसानों का बिल माफ किया जाये| मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा की बीडीओ कौशल गुप्ता से नोकझोंक भी हुई| प्रभाकान्त मिश्रा नें बीडीओ को चेतावनी दी की यदि 10 दिन के भीतर आबारा गौवंश नही पकड़े गये तो थाना व विकास खंड परिसर में उन्हें लाकर भरा जायेगा| भाकियू नेताओं नें एसडीएम रविंद्र सिंहको ज्ञापन सौंपा| एसडीएम ने कहा कि जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भेजा जाएगा
सोनू सोमवंशी को बनाया ब्लॉक अध्यक्ष
भाकियू नें राजेपुर ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सोमवंशी को मनोनीत किया गया|
पूर्व प्रधान रामबरन वर्मा, जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य,

Most Popular

Recent Comments