Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइंजीनयर व पुलिस कर्मी के घर लाखों की चोरी

इंजीनयर व पुलिस कर्मी के घर लाखों की चोरी


फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) इंजीनियर व पुलिस कर्मी के घर पर बीती रात चोरों नें घटना को अंजाम दिया | घर से लाखों का सामना चोरी कर लिया गया | पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की |
थाना क्षेत्र के ग्राम ढडीयापुर निवासी इंजीनियर कुलदीप कुमार एवं पुलिसकर्मी योगेश कुमार के मकान पर उनका छोटा भाई देवेश कुमार अपनी माँ पद्मावती के साथ रहता है| कुलदीप लखनऊ व योगेश कानपुर में तैंनात है| 27 नवंबर को देवेश कुमार की पक्की के दौरान दोनों भाई घर आये थे और अपनी मां पद्मावती को साथ ले गये| जिस कारण देवेश घर पर अकेला हो गया वह बीती रात अपने कमरे में पढ़ाई करने के दौरान सो गया इसी बीच चोरों ने घर में घुसकर पहले एक कमरे को साफ किया, इसके बाद ऊपर छत पर दूसरे कमरे में दो सैफ और बक्से में रखा सामान साफ कर दिया| सुबह देवेश के कमरे के बाहर कुंडी लगी होने से उसने ताकत से दरवाजे का गेट खोल गेट खुलने के बाद जब घर का नजारा देखा तो उसकी आंखें फटी रह गयीं| गृह स्वामी इंजीनियर कुलदीप कुमार के मुताबिक लगभग उनका 20 लाख रुपए की चोरी का आकलन थानाध्यक्ष जेपी शर्मा पुलिस बल व फिल्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे| थानाध्यक्ष नें बताया कि जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments