Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसरकारी धन के दुरुपयोग में ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेबक फंसे

सरकारी धन के दुरुपयोग में ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेबक फंसे

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)पीएम आवास देनें के नाम पर अभिलेखों में बाजीगरी करनें में ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेबक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की गयी है| पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है|
जिला ग्राम विकास अधिकारी कपिल कुमार नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि अटल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी महमदगंज कमालगंज की शिकायत की जांच की गयी| जिसमे पीएम आवास के लिए खाता संख्या गलत लिखकर आवास का पैसा दूसरे खाते में डलवाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी आदित्य कुमार व रोजगार सेवक बलराम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है| जाँच दारोगा राजीव कुमार सिंह को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments