Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपाईयों नें कैंप लगाकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को दिया बल

सपाईयों नें कैंप लगाकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को दिया बल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सपा महानगर कमेटी की तरफ से शिविर लगाकर लोगों को मत बनवानें के लिए प्रेरित किया गय|
महा नगर अध्यक्ष सपा राघव दत्त मिश्रा नें शहर के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी में मतदाता जागरूकता शिविर लगाया| जिसमे बीएलओ विनय कुमार नें कहा कि बूथ नंबर 74, 76, 77, 78 आदि के मत प्राइमरी स्कूल हैबतपुर गढ़िया में पड़ते है लेकिन अधिक दूरी की वजह से यहां अधिक मतदाता नहीं पहुंच पाता है| यह मतदेय स्थल अगर मल्टी सरकारी स्कूल में बना दिया जाए तो मतदाताओं को काफी सुबिधा होगी| महानगर अध्यक्ष नें इस सम्बन्ध में अधिकारियों से वार्ता करेंगे| वोट पुनरीक्षण के प्रभारी खुर्शीद अहमद, शारिक अली,सत्यम अवस्थी,अमन भारद्वाज,शिव शंकर शर्मा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments