फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारत सरकार की जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तैयारी की नोडल अधिकारी नें समीक्षा बैठक की | बैठक में यात्रा को लेकर विस्तार से लेकर चर्चा हुई।
अपर महानिदेशक विदेश व्यापार व नोडल अधिकारी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सुभाष चंद्र अग्रवाल नें कलेक्ट्रेट सभागार में यात्रा की तैयारी बैठक की समीक्षा की | उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दृष्टिकोण की तैयारी पूरी यूपी में बहुत अच्छी हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के पास ड्रोन प्रदर्शन किया जाए। विकसित भारत यात्रा में बैंकर्स का बहुत बड़ा रोल है, सभी बैंक अच्छे से कार्यक्रम में प्रतिभाग करे। मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों को पूर्व से ही चिन्हित कर लिया जाए। सभी नोडल अधिकारी डे टू डे फोटो वीडियो अपलोड करे और गुणवत्ता पूर्ण अपलोडिंग करें । अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें की| मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार रहे|