दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संस्कार भारती के द्वारा राष्ट्रीय उत्सव दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया । समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
नगर के सेठ गली स्थित अग्रवाल सभा भवन में आयोजित दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह आयोजन का शुभारंभ संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय,अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह, संयोजक डॉ. समरेंद्र शुक्ल कवि,आकांक्षा सक्सेना, सचिव दिलीप कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता का पूजन कर किया। दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह में कला साधकों ने कला विधाओं में भू-अलंकरण, लोकनृत्य,संगीत,भावनृत्य,आदि की प्रस्तुति के साथ समाज में सांस्कृतिक चेतना, पारिवारिक स्नेह वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ ज्ञान का दीप जलाकर गोवर्धन पूजा,सामान्य ज्ञान,संस्कार भारती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ किया।
कार्यक्रम में अरविंद दीक्षित ने ध्येय गीत का सामूहिक गान कराया। निशी गुप्ता ने गणेश वंदना प्रस्तुत की,तुलसी तिवारी ने ‘प्रेम रतन धन पायो,पर प्रस्तुति दी । एशियन कंप्यूटर सेंटर की शिवानी,दिव्यांशी,प्रिया,अंजू,कीर्ति, ईशु आदि छात्राओं शिल्पी सक्सेना के सहयोग से शहीद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झाँसी की रानी के बलिदान पर नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी । गीत ‘रंगीलो मारो ढोलना, पर श्रेया, स्नेह,निशी,दर्पण तपस्या आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। कशिश मिश्रा ने ‘मेरे घर राम आए है पर प्रस्तुति दी । बाल हनुमान रामांस दीक्षित ने अशोक वाटिका में सीता जी को भगवान श्रीराम जी की मुद्रिका देकर उन्हें संदेश देने की लीला का भावपूर्ण मंचन किया । छात्रा प्रिया मिश्रा ने शिव तांडव पर शानदार प्रस्तुति दी । भूमि दीक्षित ने ‘मधुवन में कन्हैया किसी गोपी से मिले,पर प्रस्तुति दी । संयोजक डॉ. समरेंद्र शुक्ल कवि,आकांक्षा सक्सेना ने संयुक्त रूप से वन मिनट गेम, तोल मोल के बोल, म्यूजिक चेयर गेम ,स्पून गेम आदि विभिन्न प्रकार के पारिवारिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। कार्यक्रम के अंत में बाल कलाकर कृष्ण ने भगवान श्रीकृष्ण गोवर्धन पर्वत उठाते हुए गिरिराज जी महाराज की झांकी प्रस्तुत की । इसके बाद भगवन गिरिराज की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय ने किया । कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू ,रविंद्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य, अनिल प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, संजय गर्ग, अनुभव सरस्वत, आदेश अवस्थी आदि रहे|