Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसआर फ्रेश 'आउटलेट' में मिलेगा थोक दरों पर आलू

एसआर फ्रेश ‘आउटलेट’ में मिलेगा थोक दरों पर आलू

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को शहर के किराना बाजार में जिले का प्रथम आउट लेट एसआर फ्रेश खोला गया| जिसमे अब ग्राहकों में लगभग थोक दरों पर आलू दिया जायेगा| इसके साथ ही जल्द सब्जी और फलों की बिक्री भी शुरू होगी|

फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल नें एसआर फ्रेश आउटलेट खोला| जिसका शुभारम्भ बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर युवराज सिंह भदौरिया ने फीता काटकर किया| मोहन अग्रवाल नें जेएनआई को बताया कि आउटलेट पर चिप्सोना व 3797 किस्म का आलू मिठास रहित ग्राहक को लगभग थोक दरों पर मिलेगा| मोहन अग्रवाल ने बताया की काफी समय से उनके कोल्ड स्टोरेज से इसी प्रकार से आलू की बिक्री की जा रही थी| जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए बाजार में आउटलेट खोला है| आने वाले दिनों में आउटलेट से आलू व हरी सब्जियां भी होम डिलीवरी की सुबिधा जनता को मिलेगी| फिलहाल न्यूनतम 20 किलो से कम आलू बिक्री नही होगा| लेकिन अब इसे जल्द 10 किलो तक किये जानें पर विचार होगा| ग्राहक को न्यूनतम 10 किलों आलू ही बिक्री होगा|
सुघर फ्री नही ‘लो सुघर’ आलू
लो शुगर आलू को शुगर फ्री कहकर मार्केट में बेचा जा रहा है| मोहन अग्रवाल नें बताया कि आलू शुगर फ्री नही होता, बल्कि लो शुगर आलू होता है| वही लो सुघर आलू (एलएसजी) उनके आउटलेट में उपलब्ध है| जिसमे शुगर की मात्रा काफी कम है| इस दौरान मुदिता अग्रवाल, सुरेद्र पाल, भइयंन मिश्रा, अतुल गुप्ता आदि रहे|

प्याज लहसन सब्जी, आलू फल अर्गेनिग 15 पार्केट १.5 सामान्य दर सीधे ग्राहक थोक में ड्रोन 20 किलो से कम नही

Most Popular

Recent Comments