Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरूपये ना देनें पर 'बाहर वाली' नें पेट्रोल डालकर जलाया

रूपये ना देनें पर ‘बाहर वाली’ नें पेट्रोल डालकर जलाया

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)लगभग 7 सालों से ग्रामीण के सम्पर्क में रह रही बाहर वाली को जब खर्चा देनें के लिए पैसे नही मिले तो उसने अपने प्रेमी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी| गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को सीएचसी लाया गया जहाँ से उसे हालत ठीक ना होनें पर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया|

थाना क्षेत्र केग्राम वीरपुर निवासी राजबेटी पत्नी राकेश कुमार नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उड़ीसा की एक विवाहिता महिला उसके पति के लगभग 7 सालों से सम्पर्क में थी| जिसके चक्कर में राकेश नें अपनी कई बीघा भूमि भी बेंच दी| उन्ही रुपयों से वह आशिक मिजाज महिला को अपने साथ धूमा रहे थे| इधर सात सालों में जब राकेश कुमार के पैसे बाहर वाली के चक्कर में खर्च हो गये लेकिन आरोपी महिला के खर्चो में कोई कमी नही आयी| लिहाजा उसकी मांग बढती गयी| जब राकेश कुमार उसे रुपया नही दे सके तो उसने शुक्रवार को राकेश के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी| जिससे राकेशबुरी तरह जल गया| राकेश को जलता देख ग्रामीणों नें बमुश्किल उसकी आग बुझाई और सूचना थाना नवाबगंज में दी| सूचना मिलने पर दारोगा प्रमोद यादव मौके पर पंहुचे और घायल जो सीएचसी नवाबगंज भेजा| जहाँ से हालत गंभीर होंने पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| पुलिस नें आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया |
थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा नें जेएनआई को बताया कि पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की है| महिला को हिरासत में लिया गया है| जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments