नोमिनल रोल रजिस्टर में नाम अंकित ना होनें पर महीनों से चकरघिन्नी बने पीआरडी जबान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नोमिनल रोल रजिस्टर में नाम अंकित ना होनें से पीआरडी जबान महीनों से फर्रुखाबाद से लखनऊ भाग रहे हैं लेकिन उनकी डियूटी नही लग पा रही है| थक हारकर उन्होंने बीजेपी सांसद से गुहार लगायी|

बीजेपी के जिला कार्यालय पर पंहुचे लगभग दो दर्जन पीआरडी जबानों नें सांसद मुकेश राजपूत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा| जिसमे जबानों नें उन्हें अवगत कराया कि सभी पीआरडी जबान बीते वर्ष से डियूटी कर रहें है| जब जिला लखनऊ मुख्यालय से ऑन लाइन डियूटी का आदेश हुआ तो युवा कल्याण विभाग व प्रा. वि. दल फर्रुखाबाद स उन्हें जानकारी मिली की उन पीआरडी जबानों का नाम नोमिनल रजिस्टर में दर्ज नही है|उसके बाद पीआरडी जबान लखनऊ जाकर अपने अभिलेख भी जमा करके आ गये लेकिन महीनों गुजर जानें के बाद उन्हें कोई सूचना नही मिल पा रही है| 16 फरवरी 2023 के बाद से वह सभी घर पर बैठे है| लिहाजा उनके चूल्हे ठंडे पड़ने की नौबत आ गयी है|
इस दौरान भूपेन्द्र, संतोष कुमार, भागीरथ, फूल सिंह, कुंबर पाल,विमलेश कुमार, रमेश चन्द्र आदि पीआरडी जबान मौजूद रहे|