Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडबल डेकर बसों में डग्गामारी करनें वालों पर कार्यवाही तय: परिवहन मंत्री

डबल डेकर बसों में डग्गामारी करनें वालों पर कार्यवाही तय: परिवहन मंत्री

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विजय दशमी के अवसर पर छत्रिय महासभा के शस्त्र पूजन में पंहुचे परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी दया शंकर सिंह नें कहा की डबल डेकर बसों में डग्गामारी करनें की अनुमति सरकार नें नही दी है | यदि डबल डेकर बसों में डग्गामारी मिली तो कार्यवाही की जायेगी|
शहर के बढ़पुर स्थित एक होटल पंहुचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन विभाग दया शंकर सिंह नें सपा नेता आजम खां के विषय पर कहा कि उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया है| जो उनकी व्यवस्था अनुमन्य होगी वह की जायेगी| उन्होंने परिवहन विभाग अधिकारियों के विषय में कहा कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी नियमावली से हटकर कार्य करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी | इटावा व फिरोजाबाद के एआरटीओ लापरवाही करने पर सस्पेंड किये गये हैं| उन्होंने कहा कि डबल डेकर बसों के फुटकर सवारियां भरने से प्रतिदिन रोडवेज के लाखों रुपए के नुकसान होता है| लिहाजा किसी भी बस से डग्गामारी करनें की इजाजत नही है| इसके दूसरे जनपद के अधिकारियों को भेजकर चेकिंग करायेंगे| यदि डग्गामारी पायी जाती है तो कार्यवाही भी होगी| परिवहन मंत्री ने बंद कमरे में जिले के संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी | विधायक सबायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू , भाजपा नेता सचिन सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौर आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments