Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS24 अक्टूबर से कल्यानपुर में रुकेगी कालिंद्री

24 अक्टूबर से कल्यानपुर में रुकेगी कालिंद्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेल प्रशासन ने 14724 कालिंद्री एक्सप्रेस का ठहराव 24 अक्टूबर से कल्यानपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लाभार्थ कर दिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को लेकर भिवानी-दिल्ली वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर -प्रयागराज के मध्य चलने वाली 14724 कालिंद्री एक्सप्रेस का ठहराव प्रायोगिक तौर पर पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर नगर मंडल के फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेलखंड के मध्य स्थित कल्यानपुर रेलवे स्टेशन पर आगामी 24 अक्टूबर से कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब 14724 कालिंद्री एक्सप्रेस प्रातः 8,48 बजे पहुंचकर 2 मिनट रुकने के बाद 8:50 बजे यहां से अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी। जबकि इससे पहले ही कानपुर से वापस लौटने वाली14723 कालिंद्री एक्सप्रेस जो वर्तमान में प्रयागराज से चलती है का ठहराव कल्याणपुर स्टेशन पर पहले से ही था।

Most Popular

Recent Comments