फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की| जिसमे उन्होंने निर्माणाधीन कोटा दुकानों का निर्माण जल्द पूर्ण करानें के निर्देश दिये |
डीएम नें कहा कि नव निर्माणाधीन दोनों गोशालाओं का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। जिन पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां जल्द से जल्द मार्गों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करे जल निगम। अभियान चलाकर आवारा गोवंश पकडवाने के निर्देश दिये। जल निगम को निर्देश दिये कि जिन पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां जल्द से जल्द मार्गों की मरम्मत करायें| अभियान चलाकर आवारा गोवंश पकडवाने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी कायाकल्प के अन्तर्गत नव निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर जल्द से जल्द सभी पैरामीटर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये| बेसिक शिक्षा के विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा विभाग से समन्वयन स्थापित कर सभी पैरामीटर पूर्ण करानें व एम्बुलेंस रेस्पांस टाइम में सुधार लानें के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि लोहिया अस्पताल में सेम-डे सीसीटीवी रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करानें के साथ ही 15 वें वित्त आयोग-राज्य वित्त आयोग के कार्यो की शत प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिये। पशुधन सहभागिता योजना के अन्तर्गत दिए गये गोवंश का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि अधिकारी रहे|