Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिछड़ा वर्ग की गरीब बेटियों की शादी के लिए कैसे मिलेगा अनुदान,पढ़ें...

पिछड़ा वर्ग की गरीब बेटियों की शादी के लिए कैसे मिलेगा अनुदान,पढ़ें पूरी खबर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यूपी सरकार पिछड़ा वर्ग के गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान दे रही है। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण की ओर से पिछड़ा वर्ग की प्रत्येक ऐसी गरीब बेटी के परिवार की ओर से किए गए आवेदन पर 20 हजार रुपया का अनुदान दिया जाएगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय नें शादी अनुदान योजना के पात्रता के बारे में बताया कि आवेदक पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए एवं आवेदक की आय गरीबी की सीमा के तहत शहरी क्षेत्र में 56 हजार 460 रूपये वार्षिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46 हजार 80 रूपये वार्षिक होनी अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना विकलांग व विधवा आवेदकों को वरीयता दी जायेगी| एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों आवेदन अनुमान्य है| योजना में इच्छुक व्यक्ति पहचान पत्र, बैंक पास बुक, शादी का कार्ड, पुत्री का आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments