Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजान से मारनें की धमकी और रंगदारी मांगने में एफआईआर

जान से मारनें की धमकी और रंगदारी मांगने में एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फोन पर गाली-गलौज, जान से मारनें की धमकी व रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी|
शहर के गंगा नगर निवासी अरविन्द पाण्डेय नें एफआईआर दर्ज करायी है | जिसमे कहा है कि उनका कायमगंज के पपड़ी खुर्द में टायर प्लांट स्थापित है | जिस पर तीन माह पूर्व कमल यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी मटीला नगला मेरापुर संचालन करता था| लेकिन आरोपी कमल एडवांस रुपया हड़पनें और जानबूझकर नुकसान पंहुचानें के चलते 16 अगस्त को चुपचाप रात्रि में भाग गया था | जब आपत्ति की गयी तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया | लेकिन आरोपी कुछ दिन से लगातार उन्हें परेशान कर रहा है| बीती रात आरोपी कमल का फोन आया तो उसने गाली-गलौज करते हुए कहा कि हर महीने 10 हजार रूपये चाहिए, नही तो उन्हें मार देंगे और प्लांट में आग लगा देंगे | मुकदमें की विवेचना जगदीश वर्मा को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments