फर्रुखाबाद: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहाँ सूबे की मुख्यमंत्री मायावती को चेतावनी देते हुए घोषणा की कि जब तक प्रदेश में पुलिस की तानाशाही खत्म नहीं होगी तब तक कांग्रेस का आन्दोलन चालू रहेगा|
श्री खुर्शीद ने भट्टा परसौल में पुलिस अत्याचार की चर्चा करते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री मायावती में हिम्मत हो तो वह बिना पुलिस फ़ोर्स के साथ गाँव में जाकर पीड़ितों की समस्याएं सुनें नहीं तो धारा 144 हटा लें तो वह स्वयं मीडिया कर्मियों के साथ वहां जाकर अत्याचार को उजागर करेंगें|
उन्होंने आरोप लगाया कि जनाधार खत्म हो जाने के कारण मुख्यमंत्री अब पुलिस के बल पर सरकार चला रही है| श्री खुर्शीद ने शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण बिल लाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की जमीन उनकी सहमति से बाजारू मूल्य पर सरकारी कार्य के लिए ही ली जाए|
उन्होंने विधुत प्लांट लगवाने का वायदा करते हुए कहा कि बिना बिजली के यहाँ उद्धोग नहीं लग सकता है| बेरोजगारों को सीधी नौकरी दिलवाने की व्यवस्था की है| श्री खुर्शीद ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि अब उनका सपना साकार हो रहा है, उन्होंने उस समय कम्पूटर की बात की थी जब लोगों ने नाम तक नहीं सूना था| बेरोजगारों को नौकरी दिलवाना व उन्हें कम्पूटर शिक्षा से जोड़ना राजीव जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी|
देवयानी इंटरनॅशनल ग्रुप के महा प्रबंधक प्रसून ने बताया कि ७० बेरोजगार युवकों को नौकरी के लिए सहमति पत्र दिए गए हैं| ट्रेनिंग करने के बाद उन्हें साढ़े ७ हजार से ८ हजार रुपये तक की नौकरी दी जायेगी|
पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने कहा कि वह अधिक से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए अन्य बड़ी कंपनियों से भी प्रयास कर रही हैं|
शहर कांग्रेस कमेटी ने ठंडी सड़क स्थित मनोज भसीम की रिक्सा कंपनी पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनाई| राजीव गांधी के कार्यों का गुणगान करने के बाद रिक्सा चालकों को अंग बस्त्र वितरित किये गए|