Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोचिंग पढ़कर लौट रहीं दो छात्राओं को पिकअप नें मारी टक्कर, एक...

कोचिंग पढ़कर लौट रहीं दो छात्राओं को पिकअप नें मारी टक्कर, एक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोचिंग पढ़कर लौट रही दो छात्राओं को पीछे से आ रही तेजरफ्तार पिकअप नें टक्कर मार दी| जिससे एक छात्रा की हालत गंभीर हो गयी | परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सक के पास पंहुचे| उसके बाद परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया
थाना कादरी गेट के ग्राम पपियापुर निवासी अनमोल उर्फ पप्पू पाल की 15 वर्षीय पुत्री सोनाली इंटर की छात्रा है| मंगलवार शाम वह अपने ही गाँव की छात्रा सिमरन पुत्री राम रतन शाक्य के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के सेट्रल जेल तिराहे के निकट एक कोचिंग में पढाई करके लौट रही थी| उसी दौरान सेंट्रल जेल तिराहे के निकट आलू लादकर पीछे से आ रही पिकअप नें टक्कर मार दी| टक्कर मारनें के बाद अनियंत्रित पिकअप खड्ड में घुस गयी| वहीं टक्कर लगनें से सोनाली के सिर में गंभीर चोट आयी | जबकि सिमरन के मामूली चोट होनें पर परिजन उसे घर ले गये| वहीं गंभीर रूप से घायल सोनाली को आवास विकास के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है| हालत गंभीर होनें पर परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी नें मृत घोषित कर दिया गया| सोनाली के पिता का सातनपुर आलू मंडी मार्ग पर पप्पू ढावा है| दुर्घटना के दौरान मौके पर भीड़ लग गयी | भीड़ नें चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें चालक और पिकअप लो कब्जे में ले लिया | सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज शंकरानन्द नें जेएनआई को बताया कि चालक और पिकअप पुलिस के कब्जे में हैं | तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments