फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)उप निरीक्षक (दारोगा) की टोपी लगाकर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस नें सख्ती दिखा दी| पुलिस नें शातिर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला मारवाड़ी निवासी पप्पी गौतम पत्नी अरविन्द सिंह नें दारोगा की कैप पहनकर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया| जिसकी भनक लगते ही आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार नें महिला के खिलाफ थानें में तहरीर दी| जिसके बाद महिला पप्पी गौतम के खिलाफ धारा 170 व 500 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|
दारोगा की टोपी लगा वीडियो वायरल करनें में महिला पर केस
RELATED ARTICLES