फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रामगंगा में अचानक उफान आ गया| जिससे रामगंगा का पानी कई गांवों में घुस गया| जिससे ग्रामीणों को एक बार फिर चिंता सतानें लगी है| तहसीलदार कर्मवीर सिंह नें मौके पर जाकर हालत का जायजा लिया|
रामगंगा में खो, हरेली, रामनगर बैराज
से 20,397 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं रामगंगा का जलस्तर 135.00 सेंटीमीटर पर दर्ज किया गया| रामगंगा में बाढ़ का पानी अधिक आ जाने से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है| भावन, हीरानगर, गुडेरा, चपरा, अमैयापुर, हरपालपुर, कोला सोता, सिकंदरपुर, मोकुलपुर, मोहलिया, लभेडा, अलादपुर भटौली आदि गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है| बाढ़ कम होनें से कई ग्रामीणों नें अपनी बेटियों के विवाह की तैयारी भी की थी| जिसमे अब समस्या आ रही है | प्रधान अनिल शाक्य के द्वारा ग्राम वासियों को नाव की व्यवस्था कर दी गई|