Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमार्ग दुर्घटना में प्रधान की बहन की मौत ,भांजे-भांजी घायल

मार्ग दुर्घटना में प्रधान की बहन की मौत ,भांजे-भांजी घायल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रक्षाबंधन के बड़ा घर वापस लौट रहीं बाइक सबार प्रधान की बहन व भांजे-भांजी साइकिल सबार को बचानें के चक्कर में गिरकर घायल हो गये | गंभीर हालत में प्रधान की बहन को रिफर किया गया है| परिजन महिला को कानपुर इलाज के लिए लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी |
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के गोकुल नगला कलान निवासी 48 वर्षीय शारदा पत्नी रामनिवास का मायका थाना अमृतपुर के ग्राम करनपुर में है| करनपुर के प्रधान राजकुमार शारदा के भाई है| शारदा रक्षाबंधन को अपने पुत्र 22 वर्षीय अभिषेक व 25 वर्षीय पुत्री बबिता के साथ मायके आयीं थी| शनिवार को वह अपनी पुत्री व पुत्र के साथ बाइक से घर वापस जा रहीं थीं| जब वह ग्राम हुसैनपुर के निकट पंहुची तो सामने से साइकिल सबार आ गया जिसे बचानें के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गयी| जिससे तीनों माँ-बेटी व् बेटा घायल हो गये| तीनों को डायल 108 एम्बुलेंस से सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया| जहाँ से हालत गंभीर होनें से शारदा को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल से भी परिजन शारदा को उपचार के लिए कानपुर के लिए लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही शारदा की मौत हो गयी| हल्का इंचार्ज नरसिंह नें मौके पर आकर जाँच की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments