दारोगा से अभद्रता मामले में अंशुल व मनु को भेजा जेल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दारोगा से अभद्रता मामले में आरोपी अंशुल उर्फ छतरी व मनु को पुलिस नें मंगलवार दोपहर को न्यायालय के लिए चालान कर दिया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया | मुख्य आरोपी सहित दो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं| पुलिस को उनकी
दरअसल आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह के साथ खनन माफिया आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र, अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल सिंह, मनु चतुर्वेदी व अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी व 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था|एसपी विकास कुमार नें सभी पर ईनाम भी घोषित कर दिया| पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगीं थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार नही कर पायीं| सोमवार सुबह लगभग 5 बजे ईनामी आरोपी अंशुल उर्फ छतरी व मनु चतुर्वेदी नें कादरी गेट थानें में समर्पण कर दिया | मंगलवार को पुलिस नें उनका चालान न्यायालय के लिए कर दिया | न्यायालय नें उन्हें जेल भेज दिया| वहीं अभी मुख्य 25 हजार के ईनामी सचिन ठाकुर व 15 हजार के ईनामी अमित ठाकुर के साथ अन्य की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि आरोपी अंशुल उर्फ छतरी व मनु को गिरफ्तार कर लिया गया है| अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहें है | उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा|