फर्रुखाबाद:(कंपिल/शमसाबाद संवाददाता) रविवार को बाढ पानी में पांच युवक डूब गये | जिसमे दो की मौत हो गयी| जबकि तीन को सकुशल निकाल लिया गया | परिजनों में कोहराम मच गया |
थाना कंपिल के ग्राम बिहारीपुर निवासी 35 वर्षीय अमरपाल सिंह यादव रविवार को अपने तीन दोस्तों अंकित सिंह,महेंद्र सिंह व सुग्रीव सिंह के साथ शाहपुर गंगपुर स्थित गोशाला के पास खेत में खड़ी मक्के की फसल देखने गए थे। खेत के निकट सोता पार करते समय चारों गहरे पानी में डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों नें अंकित, महेंद्र कुमार व सुग्रीब को सकुशल निकाल लिया लेकिन अमरपाल की डूबनें से मौत हो गयी| जिसका शव निकाला गया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर तराई निवासी 24 वर्षीय सचिन कुमार गांव के ही दोस्एत के साथ बाढ़ के पानी में नहाने गया था| सैलाब अधिक होनें से वह नहाते वक्त गहरे पानी डूब गया। दोस्त नें जब उसे डूबता देखा तो शोर मचाया| चीख पुकार सुनकर पास कुछ दूर खड़े ग्रामीण आ गये और उसे बाहर निकाला और सीएचसी लेकर पंहुचे जाँच के उपरांत चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
सैलाब का कहर, पांच युवक डूबे, दो की मौत
RELATED ARTICLES