Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्कूलों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

स्कूलों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के स्कूलों में मंगलवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कहीं देशभक्ति के तराने गूंजे तो कहीं पौधरोपण हुआ। हर किसी ने अपने अंदाज में आजादी का पर्व मनाया।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया जाफर खां रेलवे ओवर ब्रिज के निकट स्थित आल सेंट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया | रंगारंग कार्यक्रम भ आयोजित हुए | विद्यालय की प्रधानाचार्य तान्या दुबे नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | रंगारंग कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत पर छात्रा मुस्कान, श्रद्धा, प्रांची वआरोही नें शानदार प्रस्तुति देकर तालियाँ बटोरीं| इसके साथ ही छात्र-छात्राओं नें विभिन्य कार्यक्रमों की धमाकेदार प्र्स्तुत्ति दी | वहीं मेड इन इंडिया गीत पर वैष्णवी, छवि, अनुष्का नें सभी का मन मोह लिया| हिमांशु, दिव्यांशी, पलक, पूजा, मानसी, शिवोमआदि नें योगदान दिया|
एसबी पब्लिक स्कूल में दिखा स्वतंत्रता दिवस का जूनून
फतेहगढ़ के कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव ने देश के वीर सपूतों पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी| विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना, देश रंगीला जैसे गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा आठ की नीती कटियार, दर्शीका और सोनल ने कान्हा सो जा जरा, शिक्षक और छात्रों के बीच संवाद पर एक ड्रामा भी प्रस्तुत किया गया । बेखौफ आजाद हूं मैं , फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसे देशभक्ति गीतों पर छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। जूडो कोच मोहित कुमार ने छात्रों के साथ सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दी, जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से सारा विद्यालय गुंजायमान हो गया। छात्रों को अपने वीर सपूतों की शहादत और देश के प्रति मर मिटने वाले वीरों को हमेशा याद रखने का संदेश दिया| साथ ही कहा कि देश में फैले अंधविश्वास को हम सबको मिलकर के खत्म करना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की मदद करना करते रहें यही सच्ची देशभक्ति कहलाएगी। इस अवसर पर विद्यालय संचालिका स्नेहा यादव, प्रांशी कटियार, प्रत्यूषा मिश्रा, नीलेश सिंह, निदा अंसारी, अनीता वर्मा ,अंशिका ,रूबी शाक्य, फैजुल हसन , रचना राजपूत ,शिवानी, प्राची पाल,संदीप यादव, रूद्र प्रताप सिंह, राहुल राजपूत आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षिका शिवानी विज्ञान के शिक्षक नीलेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments