Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंडी में अतिक्रमण किये दो दर्जन को नोटिस

मंडी में अतिक्रमण किये दो दर्जन को नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवींन मंडी सातनपुर में अतिक्रमण कर कब्जा किये 24 लोगों को प्रभारी सचिव की तरफ से नोटिस जारी किये गये है| जिससे अतिक्रमण करनें वालों में खलबली मच गयी है |
दरअसल मंडी के आढती द्वारा ही शासन में अतिक्रमण की शिकायत की गयी थी| जिसके बाद शासन से आदेश आनें पर मंडी के कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रभारी सचिव नें दिव्यांशु शुक्ला नें दो दर्जन आढतियों आदि को नोटिस जारी किया है| जिसमे कहा कि शिकायत मिलनें के बाद मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया जिसमे टीन शेड, पक्का निर्माण व बांस के टटटर डालकर अबैध रूप से स्थायी व अस्थाई अतिक्रमण पाया गया | जो लाइसेंस के नियम व शर्तो का उलंघन है | लिहाजा प्रभारी सचिव नें नोटिस चस्पा होंने ले तीन दिवस के भीतर अतिक्रमण खुद हटा लेनें का समय दिया गया है |
प्रभारी सचिव दिव्यांशु शुक्ला नें जेएनआई को बताया कि 24 लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिवस का समय दिया गया| खुद ना हटानें पर विधिक कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments