फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)जलाभिषेक कर वापस लौट रहे कावड़ियों से भरी बुलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी| खड्ड में पानी भरा होनें से कार सबारों में चीख पुकार मच गयी| बमुश्किल उन्हें ग्रामीणों नें बाहर निकाला और सीएचसी भेजा|
कोतवाली कायमगंज के कुंआखेड़ा मदनपुर निवासी 28 वर्षीय वीर बहादुर, 30 वर्षीय आदिराम, 28 वर्षीय रिंकू, 15 वर्षीय अनुज, 24 वर्षीय शेखर, 30 वर्षीय मुकेश व सूरज चन्द्रा 29 वर्ष बुलेरो पर सबार होकर पटना कलान शाहजहाँपुर स्थित शिव मन्दिर में जलाभिषेक करके वापस लौट रहे थे उसी दौरान थाना राजेपुर के ग्राम मोहद्दीपुर के निकट बुलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमे बैठे कावड़ियों में हड़कंप मच गया| चीख[पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये| उन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा | लेंकिन कोई बुलेरो सबार गंभीर नही निकला | थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज नें बताया कि बेलेरो पानी से भरे खड्ड में गिर गयी थी, लेकिन कोई गंभीर नही हुआ |
कांवड़ियों से भरी कार पानी से भरे खड्ड में गिरी
RELATED ARTICLES