फर्रुखाबाद: गैस की कालाबाजारी में फंसे होटल मालिक सतेन्द्र सिंह ने रिश्वतखोरी से कमाल कर दिया है| पुलिस ने उसे हवालात में बंद करने के बजाय खुलेआम स्थान पर कुर्सी पर बैठने की बीआईपी सुबिधा उपलब्ध कराई| कालाबाजारी के मुकद्दमे में फंसे होटल मालिक के रुतबे को देखकर लोग चकित रह गए|
बांकी कसर जिला पूर्ति कार्यालय के लिपिक मुन्ना सिंह गौर ने झूंठा मुकद्दमा दर्ज कराकर केस का सत्यानाश कर दिया है| रिपोर्ट के मुताबिक़ गैस की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर पूर्ति निरीक्षक मुन्ना सिंह गौर ने गैसिंग्पुर गैस प्लांट के निकट आज सुबह ८ बजे एमएस एजूकेशन सेंटर का ताला खुलवाकर जांच-पड़ताल की तो उन्हें वहां २२ घरेलू भरे हुए सिलेंडर, २५ खाली घरेलू सिलेंडर तथा ३ व्यावसायिक सिलेंडर के अलावा तौलने वाली मशीन, २ रिफिल उपकरण मिले|
भरे हुए गैस सिलेंडरों में भी १,१ किलो गैस कम थी| पूर्ति निरीक्षक ने गैस की रिफलिंग कर कालाबाजारी करने के आरोप में ग्राम निसाई निवासी होटल मालिक सतेन्द्र सिंह के विरुद्ध आवश्यक बस्तु अधिनियम की धारा ३/७ के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई|
मालूम हो कि बीती रात पुलिस अधीक्षक, सीओ व थाना प्रभारी की मौजूदगी में सतेन्द्र सिंह के होटल से गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद हुआ था| पुलिस वहां मिले तीन वाहनों को भी ले गयी थी| पुलिस ने होटल मालिक की नयी बोलेरो कार को जाने दिया, अन्य वाहनों के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी|
कोतवाली के एसएस आई शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि होटल मालिक सतेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है|