बिना पंजीकरण के चल रही चार मीट शॉप के विक्रेताओं के चालान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बिना पंजीकरण के चल रहीं चार मीट दुकान मालिकों पर कार्यवाही कर दी| खाद्य सुरक्षा की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया|
नगर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में शहर कोतवाल अनिल कुमार चौबे के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत मोहल्ला डबग्रान स्थित मीट प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी| जिसमे मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद इकराम कुरैशी निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खाँ, मोहल्ला डबग्रान स्थित मीट शाप मालिक रूकसार पुत्र अनवर कुरैशी, मो.आमिर पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां, हाशिम पुत्र नाजिम निवासी खटकपुरा सिद्दीकी, व दूकान हाई-वे मालिक कामरान कुरैशी पुत्र असलग कुरैशी निवासी खटकपुरा सिद्दीकी को बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया। इस दौरान नोकझोंक भी हुई|