फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सैलाब में पैर फिसलनें से राजमिस्त्री की डूबनें से मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| अधिकारियों नें मौके पर आकर जाँच की|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी 30 वर्षीय शेर सिंह राजमिस्त्री का कार्य करता था| बुधवार को वह गाँव के बाहर पुलिया पर बैठा था| अचानक उसका पैर तेज बहाव में फिसल गया| जिससे वह डूब गया | ग्रामीणों नें उसके बाहर निकाला| उसे सीएचसी में लगाया गया| सीएचसी में डॉ. अमित शर्मा नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ लीलावती, पत्नी मोनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| तहसीलदार कर्मवीर सिंह, कानून-गो मान सिंह, हल्का इंचार्ज राजेश कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच की| हल्का इंचार्ज नें पंचनामा की कार्यववाही की|