Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरिवार नियोजन के लिए सास-बेटा व बहू सम्मेलन

परिवार नियोजन के लिए सास-बेटा व बहू सम्मेलन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन के तहत आने वाले ग्राम कटरी गंगपुर और शिकारपुर में सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को खेल के माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई। सम्मेलन का शुभारंभ ग्राम प्रधान कांती वर्मा ने फीता काटकर किया।
सम्मेलन में सास-बेटा बहू के बीच समन्वय एवं संवाद को बेहतर बनाने के लिए जानकारी प्रदान की गई। वहीं परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया गया| इसमें सास-बेटा बहू के अलावा नवविवाहित दंपत्ति, पहली बार गर्भवती होने वाली महिला और ऐसे दंपत्ति जिसके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं शामिल रहे। जिन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। गुब्बारे उड़ाकर छोटा परिवार खुशियां अपार का संदेश देने के साथ ही प्रश्न्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसके माध्यम से योग्य दम्पति को अपने हिसाब से परिवार को किस तरह नियोजित किया जाये जागरूक किया गया | सम्मेलन में ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विनीता ने कहा लोग बेटों की चाह में गर्भ में आई हुई बेटी का जन्म से पहले ही गर्भपात करा देते है यह सही नहीं है इसको हमको रोकना होगा| अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश में जनसँख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है| इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा | बताया कि किसी भी परिवार की सास बहू एक नींव के समान होती है। अगर उनके आपस में अच्छे संबंध हैं तो वह परिवार सुखी रह सकता है। ऐसे में सास- बेटा और बहू में अच्छे संबंध बनाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन किया जा रहा है। बिलावलपुर उपकेन्द्र की एएनएम अनीता सक्सेना, जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार, आशा संगिनी सीमा देवी, आशा कार्यकर्ता अम्बरवती, गायत्री, निशा , अंजू, प्रेमलता आदि प्रतिभागी रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments