Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा नहानें में दो युवक डूबे, एक की मौत

गंगा नहानें में दो युवक डूबे, एक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा नहा रहे दो युवक डूब गये| जिससे चीखपुकार मच गयी| मौके पर मौजूद गोताखोरों नें एक को सुरक्षित बचा लिया, जबकि दूसरे की मौत हो गयी|
थाना मेरापुर के ग्राम जरहरी निवासी कमल किशोर तिवारी पुत्र राधेश्याम पांचाल घाट पर गंगा की मनौती चढ़ानें आये थे| उनके साथ दो पिकअप में अन्य परिजन व ग्रामीण भी आये थे| पांचाल घाट पर पंहुचनें पर 22 वर्षीय श्याम जी पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा व 20 वर्षीय पूतन पुत्र मुकेश मिश्रा गंगा में नहानें चले गये| अचानक गंगा के गहरे पानी में दोनों ही डूब गये| मौके पर मौजूद गोताखोर नें पूतन को सुरक्षित निकाल लिया जबकि श्याम को लगभग 45 मिनट बाद निकाला जा सका | परिजन श्याम जी को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें श्याम जी को मृत घोषित कर दिया| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें बताया कि मृतक का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments