फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सोमवार को श्री सुंदरकांड पाठ समित चिंतामणि द्वारा बाबा नीमकरोरी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया सुंदरकांड पाठ समिति के सदस्यों ने नीमकरोरी मंदिर में बाबा के सामने सुंदरकांड का पाठ किया| कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
कमेटी के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह किशोर ने बताया कि श्री हनुमन्त भगवत्सेवा के ज्योतिष्मन्त उदाहरण और भगवत्कृपा के साक्षात् श्रीविग्रह हैं। राम का नाम उनके जीवन का सूत्र है और राम का काम उस सूत्र की व्याख्या, उनका अवतरण ही इसी हेतु हुआ है, गोस्वामी जी कहते हैं- पुरखा ते सेवक भये, हर ते भे हनुमान।
यह जानकर कि राम की सेवा का आनन्द दुर्लभ है, स्वयं महादेव हर स्वरुप को छोड़कर हनुमान रुप में पृथ्वी पर अवतरित हुए। श्रीराम के स्वधामगमन के बाद भी चिरंजीवी हनुमान् रामत्व की स्थापना में लगे लोगों के सहज सहायक बनकर आज भी उपस्थित हैं और भावभरी दृष्टि से इस सृष्टि से जुड़कर उनका प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रशांत सिंह आदेश अवस्थी, अनुराग पांडेय, घनश्याम बाजपेई, उत्तम कुमार वर्मा, संदीप वर्मा, कमलेश दीक्षित, रामवीर सिंह, चन्दन शुक्ला, अनुपम तिवारी ,वीना वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था नवीन चंद्र गुप्ता, विकी वर्मा रहे|