फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। नतीजा यह है कि लोगों ने घरों से बाहर निकलना बेहद कम कर दिया है। ऐसे में बाजार में जो रौनक नजर आ रही थी, वह पूरी तरह से गायब हो चुकी है। संडे को लगनें वाला फुटपाथ बाजार भी भीषण गर्मी में ग्राहकों की कमी से ठंडा नजर आया| रविवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया |
रविवार को भी गर्मी गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। सुबह सूर्यनारायण के ऊपर आने से लेकर शाम को सूर्यास्त तक जबर्दस्त गर्मी और उमस महसूस की जा रही है। पंखे-कूलर भी फिलहाल साथ नहीं दे रहे हैं। बेहद उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। शहर का संडे बाजार ठंडा नजर आया | ग्राहकों की कमी से दुकानदार मायूस नजर आये | शाम को जब धूप कुछ कम हुई तो कुछ भीड़ नजर आयी लेकिन दोपहर में पूरी तरह बाजार में सन्नाटा पसरा रहा|| सड़कों पर भी लोग आवश्यक काम से निकले तो गमछे या छाते से अपने को धूप से बचाते दिखे| बसों के लिए इंतजार करने वाले यात्री बस स्टैंड पर दुकानों के शेड के नीचे खड़े रहने को मजबूर हैं। उधर, अभिभावकों ने बच्चों का फिलहाल घर से बेवजह बाहर निकलना पूरी तरह से बंद कर दिया है।
पर्याप्त मात्रा में पीएं पानी, धूप से करें खुद का बचाव
गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आदत डाली जाना चाहिए, ताकि शरीर में ठंडक बनी रहे। वहीं घर से बाहर निकलने पर मुंह, नाक और कान सहित सिर को कपड़े आदि से ढंक लें, ताकि लू से बचाव के साथ ही चक्कर आदि की समस्या न हो। इस समय गन्नो के रस की ठेली, ज्यूस सेंटर, आईस्क्रीम, मटका कुल्फी, बर्फ के गोले आदि की बिक्री में इजाफा हुआ है। वहीं कपड़े की दुकानों पर सफेद गमछों व धूप के चश्मों की मांग बढ़ गई है।